दिल्ली-सहारनपुर-बागपत के बीच बन रहे एनएच 709 बी एक्सप्रेस हाइवे की गुणवत्ता को लेकर जनरल वीके सिंह ने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को फटकार लगाई है। साथ ही उन्होंने डीएम को कहा कि वो गुणवत्ता पर नजर रखें।
सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह नेशनल हाइवे 709 बी पर अपने वाहन से दिल्ली से सहरानपुर होते हुए बागपत पहुंचे, यहां पहुंचते ही उन्होंने एनएच अधिकारियों और सड़क का निर्माण कर रही एजेंसी गायत्री कंपनी के अफसरों को तलब कर फटकार लगाई। वीके सिंह ने कहा कि क्या आपको नेशनल हाइवे पर गड्ढे दिखाई नहीं दिए? उन्होंने लोनी बॉर्डर से खेकड़ा तक मार्ग का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि आप अधिकारी इस मार्ग से आते जाते होंगे। क्या आपको ये गड्ढे दिखाई नही दिए ?
मंत्री जी को गुस्से में देख किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वो इसका जवाब भी दे सके। इसके साथ ही वीके सिंह ने तत्काल डीएम को तलब किया और उन्हें निर्देशित किया कि वो खुद सड़क की गुणवत्ता पर नजर रखें और उन्हें हर हफ्ते रिपोर्ट भेजें। जनरल वीके सिंह ने बताया कि 65 करोड़ रुपए सड़क निर्माण मद में जारी कर दिया है।
टिप्पणियाँ