केरल के पलक्कड़ जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक एस संजीत की हत्या के मामले में पुलिस ने आज एक और पीएफआई पदाधिकारी को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को भी पुलिस ने इस मामले के आरोपी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के एक नेता को गिरफ्तार किया था, लेकिन जांच प्रभावित न हो, इसलिए पुलिस ने आरोपी की पहचान उजागर नहीं की थी। फिलहाल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
इस मामले को लेकर केरल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। उन्होंने NIA से हत्या मामले की जांच कराने की मांग की है। वहीं, बीजेपी नेता की ओर से गृह मंत्री को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि केरल में अब तक संघ परिवार के लगभग 50 कार्यकर्ताओं को जिहादी समूहों द्वारा मार दिया गया है।
बता दें, 15 नवंबर को केरल के पलक्कड़ जिले में एस संजीत की बर्बरतापूर्वक हत्या कर दी गई थी। कार से पहुंचे आरोपियों ने उस वक्त वारदात को अंजाम दिया था जब वह बाइक से अपनी पत्नी के साथ जा रहे थे। बीजेपी के मुताबिक, यह हमला पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया द्वारा किया गया था।
टिप्पणियाँ