मेरठ जिले के सरधना इलाके में गौहत्या का मामला सामने आया है, जहां बड़ी संख्या में गौवंश के अवशेष मिलने से इलाके में तनाव का माहौल है। हिन्दू संगठनों ने पुलिस को एक दिन की मोहलत देते हुए गौ हत्यारों को पकड़ने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में इकडी कक्केपुर मार्ग पर एक खेत मे 12 गौवंशों के कटे हुए अंग मिले हैं, जिसको लेकर इलाके में तनाव का माहौल है। हिन्दू संगठनों ने पुलिस-प्रशासन में शिकायत की है और आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने की मांग की है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। फिलहाल पुलिस की तीन टीमें गौहत्यारों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं।
21 गौवंशियों को कराया मुक्त
बरेली में भी पुलिस ने पंजाब के नंबर की फर्जी नंबर प्लेट के साथ एक कंटेनर को पकड़ा है, जिसमें 21 गौवंशियों को भरकर ले जाया जा रहा था। वाहन में सवार अयूब और अकील को पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ की तो गौतस्करी का मामला सामने आया। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। इधर गौवंशियों को कान्हा उपवन भेज दिया गया है।
टिप्पणियाँ