रामपुर के सपा सांसद आजम खान के खिलाफ एक और मुकदमा में चार्ज शीट दाखिल कर दी गई है। डीएम रामपुर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में भोट थाने की पुलिस ने अदालत में अपनी रिपोर्ट दे दी है।
दरअसल, 15 अप्रैल 2019 को एक जनसभा में आजम खान ने डीएम रामपुर के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था, जिसपर उपजिलाधिकारी घनश्याम त्रिपाठी ने सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, घटना स्थल भोट थाना क्षेत्र का था इसलिए पुलिस ने यहां से केस भोट पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर जांच कर आजम खान के खिलाफ चार्ज शीट कोर्ट में दाखिल कर दी है।
जया प्रदा मामले में 30 नवंबर को सुनवाई
उधर पूर्व सांसद जया प्रदा के खिलाफ भी जून 2019 में एक सार्वजनिक जनसभा में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में पहले से ही एमपी/एमएलए अदालत में मुकदमा चल रहा है, जिसमें आजम खान के अलावा, मुरादाबाद से सपा सांसद डॉ एसटी हसन, अब्दुल आजम, फिरोज और अजहर खान के खिलाफ नामजद है। इस मामले में 30 नवंबर को सुनवाई होगी।
टिप्पणियाँ