केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश में बैंक की 700 नई शाखाएं खोलने की अनुमति दे दी है। इतने ही नए एटीएम भी खोले जाएंगे। केंद्र सरकार में वित्त राज्य मंत्री डॉ भगवत किशन राव ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अगले दो महीनों में ये नई शाखाएं खुल जाएंगी।
उत्तर प्रदेश में अभी 19 हजार बैंक शाखाएं काम कर रही हैं। बैंक शाखाओं के विस्तार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से आग्रह किया था। उन्होंने कहा था कि आबादी के नॉर्म्स के अनुसार यूपी में बैंक शाखाओं की कमी है, जिसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई शाखाएं खोलने की अनुमति दे दी है।
वित्त राज्य मंत्री डॉ भगवत किशन राव ने बताया कि यूपी में 700 नई शाखाएं और 700 नए एटीएम खोले जाने की स्वीकृति दी गई है। विभिन्न बैंकों द्वारा अगले दो महीनों में अपनी नई शाखाओं को खोल दिया जाएगा।
नई बैंक शाखाओं और एटीएम खोलने से करीब 5 हजार युवाओं को सीधे रोजगार मिलेगा। इसके अलावा एटीएम के लिए अप्रत्यक्ष रूप से तीन हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि यूपी की राज्य स्तरीय बैंक कमेटी ने भी इसका अनुमोदन कर दिया है। इस पहल से यूपी में आर्थिक चक्र में सुधार देखने को मिलेगा।
टिप्पणियाँ