मथुरा में प्रतिबंधित 'निधिवनराज' में रात्रि में चोरी छिपे वीडियो बनाने वाले गौरव शर्मा को जमानत नहीं मिली है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, गौरव के अन्य साथियों की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है।
जानकारी के मुताबिक गौरव शर्मा ने 6 नवंबर को निधिवनराज का वीडियो बनाया था। उसके बाद 9 नवंबर को उसे यू-ट्यूब पर अपलोड कर दिया। धार्मिक मान्यताओं के कारण इस प्रतिबंधित क्षेत्र का वीडियो बनाने पर पुजारियों के एतराज जताया, जिसके बाद उसने वीडियो हटा लिया था, लेकिन कानून का उल्लंघन करने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। धार्मिक मान्यता है कि निधिवन राज में राधारानी और भगवान कृष्ण रात्रि में रासलीला करते हैं और यहां रात्रि में किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होती।
एसपी मार्तण्ड प्रकाश सिंह के मुताबिक गौरव शर्मा को उसके दिल्ली स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया था। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने अपने चचेरे भाई प्रशांत और मित्र मोहित और अभिषेक के साथ मिलकर 6 नवंबर की रात को वीडियो शूट किया था। उसके अन्य चार साथियों की भी तलाश की जा रही है। इन सभी पर आईपीसी 295ए के तहत कारवाई की गई है। बता दें कि इससे पहले गौरव शर्मा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपी ने अपने पालतू कुत्ते को गुब्बारे के एक गुच्छे में बांधकर उड़ा दिया था और उसका वीडियो शूट किया था। एक एनजीओ की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।
टिप्पणियाँ