बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में नीतीश कुमार नामक एक युवक का जबरन विवाह कराने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह युवक छठ पूजा का प्रसाद देने के लिए अपनी बहन के घर गया था। वहां से लौटते समय मानपुर थाना क्षेत्र के परोहा गांव के समीप कुछ लोगों ने उसे हथियार के बल पर पकड़ लिया और एक लड़की के साथ उसका विवाह करा दिया। युवक के अनुसार उसने विवाह करने से मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई।
उल्लेखनीय है कि 1980 के दशक में बिहार में पकड़ौआ विवाह का दौर बेगूसराय जिले से शुरू हुआ था। बेगूसराय से सटे पटना जिले के हिस्से मोकामा, पंडारख, बाढ़, बख्तियारपुर जैसे इलाके में एक समय इसका खूब चलन था। पकड़ौआ विवाह में गांव या परिवार के दबंग लोग क्षेत्र के किसी पढ़े-लिखे और संपन्न शादी योग्य युवक का अपहरण कर लेते हैं। इसके बाद जबरन उसका विवाह किसी लड़की से करा देते हैं। इतना ही नहीं, विवाह कराने वाले दबंग दूल्हे और उसके परिजनों को इतना डरा—धमका देते हैं कि उन्हें इस विवाह को स्वीकार करना पड़ता है। इस पर अगस्त, 2019 में 'जबरिया जोड़ी' नाम से एक फिल्म भी बनी है। इसके अतिरिक्त कलर्स चैनल पर 'भाग्यविधाता' नाम से एक धारावाहिक भी चला था।
टिप्पणियाँ