उत्तर प्रदेश के मेरठ में गैंगस्टर कबाड़ी हाजी इकबाल की करीब 10 करोड़ की अवैध संम्पत्तियों को डीएम के आदेश पर पुलिस-प्रशासन ने कुर्क कर दिया। हाजी इकबाल के साथ-साथ उसके बेटे की करीब पांच करोड़ की इमारतों पर पुलिस ने सील लगाकर नोटिस चस्पा कर दिया है।
मेरठ में सोतीगंज कबाड़ी बाजार में वाहन चोरी के खरीद बिक्री करने वाले गैंगस्टर हाजी इकबाल को जेल में रहते हुए पुलिस-प्रशासन ने एक और झटका दिया है। डीएम के आदेश पर उसकी दो कोठियों के बाहर नोटिस चस्पा कर मुनादी करवा दी कि कोई भी इस सम्पत्ति को नहीं खरीदे, इस पर प्रशासन का अधिकार है। ये संम्पत्ति कुर्क की जाती है। पुलिस ने लालकुर्ती और सदर बाजार इलाके में भारी फोर्स को साथ लेकर ये एक्शन लिया। पुलिस-प्रशासन ने हाजी इकबाल के बेटे मोहम्मद उमर के घर को भी कुर्क कर दिया है, जिसकी कीमत करीब पांच करोड़ बताई जा रही है।
इन संम्पत्तियों के बारे में जानकारी मिली है कि इनको बनाने की कोई न अनुमति ली गई, न ही इनके विषय में आयकर विभाग को कोई जानकारी दी गई। पुलिस-प्रशासन की दलील है करीब दस करोड़ की ये संम्पत्तियां सोतीगंज के कबाड़ी इकबाल ने चोरी की गाड़ियां खरीद बेच कर अर्जित की हुई हैं। हाजी इकबाल पर 17 मामले दर्ज हैं और गैंगस्टर एक्ट में जेल में है। हाजी इकबाल के अलावा पुलिस ने हाजी गल्ला को भी जेल भेजा हुआ है। हाजी गल्ला भी सोतीगंज का सबसे बड़ा माफिया माना जाता है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी के अनुसार सोतीगंज कबाड़ी बाजार में अपराध जगत के बड़े-बड़े मगरमच्छ हैं, जिन्हें पकड़ा जा रहा है।
टिप्पणियाँ