भारत के 52वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की आज से गोवा में शुरुआत हो रही है। 28 नवंबर तक चलने वाले इस समारोह के लिए 95 देशों की लगभग 624 फिल्मों को एंट्री मिली है। पहली बार इस महोत्सव में ओटीटी प्लेटफार्म को भी जगह दी गई है। अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का संचालन गोवा सरकार और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत काम करने वाले फिल्म समारोह निदेशालय द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि आईएफएफआई का 52वां संस्करण एक हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित किया जाएगा। हर साल फिल्म महोत्सव के दौरान भारत और दुनिया भर की सर्वश्रेष्ठ फिल्में दिखाई जाती हैं। महोत्सव में पहली बार ओटीटी प्लेटफार्म भाग लेने जा रहे हैं। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जी5, वूट और सोनी लिव जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफार्म को आमंत्रित किया गया है। इस समारोह में हेमा मालिनी और गीतकार प्रसून जोशी को इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही हॉलीवुड फिल्म निर्देशक इस्तवान स्जाबो और मार्टिन स्कार्सेसी को सत्यजीत रे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा। इस दौरान अकादमी अवार्ड्स 2022 के लिए भारत की प्रविष्टि तमिल फिल्म ‘कूझंगल’ को भारतीय पैनोरमा सेगमेंट में दिखाया जाएगा।
75 युवा फिल्मकारों को मौका दिया
पहली बार 75 युवाओं को उनकी क्रिएटिविटी को देखकर मौका दिया गया है। अनुराग ठाकुर का कहना है कि हमारे पास बहुत टैलेंट है, लेकिन उसे मौका नहीं मिल पाता। ऐसा पहली बार है कि हमने 75 युवा फिल्मकारों को यहां मौका दिया है। यह अपने आप में एक अभिनव प्रयोग है। हमारा प्रयास है इस तरह का कंटेंट फिल्मों के माध्यम से समाज को मिले जो सकारात्मक हो।
टिप्पणियाँ