उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले को भी अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का हिस्सा बनाये जाने की मंजूरी मिल गई है। किच्छा के खुरपिया फार्म को इसके लिए उपयुक्त स्थान माना गया है।
अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर ऐसे स्थान चयनित कर रही है, जहां उद्योगपतियों को अपना उद्योग लगाने के लिए हर सुविधा पहले से तैयार मिलेगी। उद्योगपति यहां मशीनें स्थापित कर सीधे उत्पादन शुरू कर सकेंगे। कोलकाता से लेकर अमृतसर तक आ रही जीटी रोड से लिंक कस्बो के पास ये एरिया विकसित किये जा रहे हैं।
उत्तरखण्ड में किच्छा के खुरपिया फार्म की जमीन का अवलोकन करने पहुंचे कॉरिडोर निगम के उपाध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने बताया कि ये भूमि उपयुक्त है, सिडकुल पंतनगर से जुड़ी हुई है। रेल-सड़क और हवाई मार्ग के साथ लिंक है। पानी-बिजली का कोई संकट नही है। इंट्रीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर का काम इसी साल के अंत तक शुरू हो जाएगा। उम्मीद है एक साल बाद यहां उद्योग आने शुरू हो जाएंगे।
टिप्पणियाँ