राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ मनमोहन वैद्य ने केरल के पलक्कड़ पहुंचकर संघ के कार्यकर्ता संजीत की बेरहमी से की गई हत्या पर दुख व्यक्त किया। इस दौरान वह संजीत के घर गए और उनकी पत्नी अर्शिका और उनके बच्चे से भी मिले और उन्हें इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने मांग की श्री संजीत की हत्या की एनआईए से विस्तृत जांच कराई जाए। ताकि सच सामने आ सके। बता दें कि गत दिनों संघ कार्यकर्ता संजीत की हत्या कर गई थी। वह मंडल बौद्धिक प्रमुख थे। संजीत की हत्या का आरोप पीएफआई—एसडीआईपी के गुंडों पर है।
राज्यपाल को दिया ज्ञापन
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की और इस संबंध में एक ज्ञापन दिया। सुरेंद्रन ने कहा था कि प्रदेश में कानून के शासन को बनाए रखने और आम आदमी के जीवन एवं संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्यपाल का हस्तक्षेप अपरिहार्य है।
टिप्पणियाँ