लखनऊ में यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों की बैठक में 21 साल से लंबित चल रहे संपत्तियों के बंटवारे पर हल निकलने लगा है। दोनों राज्यों के बीच करीब 20 हजार करोड़ रुपए की संपत्तियों का विवाद है।
यूपी से उत्तराखंड को अलग हुए 21 साल हो चुके हैं। यूपी सरकार को उत्तराखंड के साथ सरकारी संपत्तियों का बंटवारा करना था, जो कि लंबित पड़ा हुआ है। दोनों राज्यों के अधिकारी बैठक करते रहे हैं, लेकिन समाधान नहीं निकला। हालांकि आज की बैठक के बाद समाधान की आस जगी है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शासन स्तर पर शुरू होने वाली बैठक से पहले अनौपचारिक रूप से परिसंपत्तियों के बंटवारे पर पॉइंट टू पॉइंट चर्चा कर आपसी सहमति बनाई उसके बाद बैठक में चर्चा की गई।
90 करोड़ रुपए यूपी, उत्तराखंड को करेगा ट्रांसफर
हरिद्वार का अलखनंदा होटल उत्तराखंड को मिलेगा और उसके बराबर में जमीन यूपी को देने का फैसला हुआ।, किच्छा बस स्टैंड की जमीन उत्तराखंड को मिल रही है। वन विभाग के पास धरोहर राशि के पड़े 90 करोड़ रुपए यूपी, उत्तराखंड को ट्रांसफर करेगा। उत्तराखंड में नानकसागर, बौर, बैगुल जलाशय के डिस्चार्ज पानी पर अधिकार यूपी का रहेगा। यूपी ही इन जलाशयों की मेंटेनेंस करेगा, लेकिन उत्तराखंड सरकार पानी पर मछली पालन और जल क्रीड़ाओं के कार्य कर सकेगा। दोनों मुख्यमंत्रियों ने दोनों राज्यों के बीच सामंजस्य बैठाने के लिए चर्चा की और सीएम योगी ने धरातल की वास्तविकताओं को ध्यान में रखते हुए पुराने विवाद को निपटाने के लिए अपनी सहमति दी। योगी ने कहा जल्द ही दोनों राज्यों का जॉइंट सर्वे करवाया जाएगा। इसके बाद उत्तरप्रदेश के काम की सारी भूमि जिसमें 1700 मकान भी शामिल हैं, यूपी को दी जाएगी। जीर्ण शीर्ण अवस्था मे पहुंच चुके उत्तराखंड के दो बैराज किच्छा और बनबसा का पुनर्निर्माण यूपी सरकार द्वारा किया जाएगा।
सीएम धामी ने सीएम योगी का प्रकट किया आभार
यूपी सरकार उत्तराखंड परिवहन निगम को 205 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी। दोनों राज्यों द्वारा आवास विकास की देनदारियों का भुगतान 50-50 प्रतिशत साझेदारी के आधार पर करेंगे। सिंचाई विभाग की 5700 हैक्टेयर भूमि का जॉइंट सर्वे किये जाने पर सहमति बनी है, जो भूमि यूपी के काम की है वो यूपी को जो उत्तराखंड के काम की है वो उत्तराखंड को ट्रांसफर हो जाएगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सकारात्मक सोच से समस्याओं का समाधान करने के लिए आभार प्रकट किया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विवादों का निपटारा बैठकों में सहमति के आधार पर होने लगा है। कुछ विषय बेवजह सालों से लटके हुए हैं, जिनका समाधान खोज लिया गया है।
टिप्पणियाँ