टी. सतीशन
गत 15 नवंबर को केरल के पलक्कड़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक ए संजीत की उनकी पत्नी के सामने बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। दरअसल, जिस समय यह घटना घटी उस समय वह अपनी पत्नी के साथ बाइक पर उन्हें दफ्तर छोड़ने जा रहे थे। लेकिन तभी एसडीपीआई के गुंडों ने उन्हें पकड़ लिया और धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। अब संजीत की पत्नी अरक्षिका ने मीडिया से बात करके उस दिन की बर्बरता को बताया है। उन्होंने कहा कि संजीत को उनकी आँखों के सामने जानबूझकर मारा गया। वो लोग चाहते थे कि मैं इस हत्या को देखूं। वह कहती हैं, “उन लोगों ने मुझे पकड़ा और पीछे ले गए। इसके बाद मेरे सामने उन्होंने उन पर तलवार से वार किया। उस समय बहुत सारे लोग वहां थे। कई कार, कई स्कूटर और स्कूल बस भी वहां थीं। उन पांचों ने अपना मुंह भी नहीं ढका था।”
गौरतलब है कि संजीत की निर्मम हत्या को केरल पुलिस ने राजनीतिक हत्या बताया है।इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने आरोप लगाया कि यह एक सुनियोजित हत्या थी। उन्होंने कहा कि राज्य में इस तरह की घटनाएं होने में पुलिस और राज्य सरकार की विफलता जिम्मेदार है। सीपीएम सरकार एसडीपीआई के लोगों को बचा रही है। दोनों के बीच एक गठबंधन सा है। एसडीपीआई ने पिछले 10 दिन में 2 लोगों को मौत के घाट उतारा है।
टिप्पणियाँ