हरिद्वार स्थित पतंजलि विश्वविद्यालय का पहला दीक्षान्त समारोह 28 नवंबर को होने जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद शामिल होंगे। दीक्षान्त समारोह के लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं।
पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि कोविड महामारी के बाद पहली बार पतंजलि परिसर में सार्वजनिक कार्यक्रम होने जा रहा है। राष्ट्रपति महामहिम श्री रामनाथ कोविंद जी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। भारत सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, सांसद रमेश पोखरियाल, उत्तराखंड के गवर्नर कुलाधिपति गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी सरकार के मंत्रीगण आदि अतिथि होंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पतंजलि में अतिथियों के स्वगात के लिए बाबा रामदेव सहित पतंजलि ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थिति रहेंगे। कार्यक्रम भव्य हो इसके लिए हर जरूरी तैयारी कर ली गई है।
टिप्पणियाँ