रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेह-लद्दाख दौरे पर पहुंचे हैं। वह रेजांग ला में नए सिरे से बनाए गए वॉर मेमोरियल का उद्घाटन करेंगे। साथ ही 1962 की जंग में बलिदान हुए जवानों को श्रद्धांजलि देंगे। इस जगह भारतीय सैनिकों ने 1962 में चीनी सैनिकों के दांत खटृटे किए थे। यह युद्ध स्मारक 13 कुमाऊं रेजीमेंट के उन बहादुर भारतीय सैनिकों को समर्पित है, जिन्होंने रेजांग ला की लड़ाई में चीन को पटखनी देते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। बता दें कि वॉर मेमोरियल का उद्घाटन रेजांग ला में हुई जंग की 59वीं वर्षगांठ पर किया जा रहा है। सैन्य अफसरों के अनुसार पूर्वी लद्दाख सेक्टर में स्थित रेजांग ला वॉर मेमोरियल पहले छोटा था, अब इसे काफी बड़ा बनाया गया है। इसे लद्दाख के पर्यटन मैप पर भी लाया जाएगा। अब आम लोग और पर्यटक भी इस वॉर मेमोरियल और सीमा क्षेत्रों में जा सकेंगे।
गौरतलब है कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत भी रक्षा मंत्री की लद्दाख यात्रा के दौरान साथ रहेंगे।
टिप्पणियाँ