मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देश का पहला विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनकर तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को इसका लोकार्पण करेंगे। इस रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया गया है। राज्य परिवहन विभाग ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति स्टेशन करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था, जिसे शुक्रवार को मंजूर कर लिया गया।
इस नए रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल स्मार्ट पार्किंग अस्पताल और बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था सहित कई आधुनिक एवं विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी।यह देश का पहला ISO-9001 प्रमाणित रेलवे स्टेशन है। इसके आधुनिकीकरण में 5 साल लगे। जुलाई 2016 में 450 करोड़ रुपये की लागत से इसके पुनरुद्धार की योजना बनी। इसके तहत परियोजना को चार हिस्सों में बांटा गया। हर हिस्से के लिए 100 रुपये की व्यवस्था की गई। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत इसके आधुनिकीकरण पर जुलाई 2017 में काम शुरू हुआ। पहले इसे 2018 में इसे पूरा करने की बात कही गई थी। लेकिन बार-बार किसी न किसी कारण से इसकी मियाद बढ़ती रही। दूसरी समयसीमा के अनुसार जुलाई 2019 में इसके आधुनिकीकरण का काम पूरा किया जाना था, लेकिन इसे 31 दिसंबर 2019 तक बढ़ाना पड़ा, क्योंकि काम पूरा नहीं हुआ था। इसके बाद मार्च 2020 तक की समयसीमा निर्धारित की गई, लेकिन तब भी काम पूरा नहीं हो सका। इसके बाद लॉकडाउन लग गया और काम में देरी हुई। आखिरकार इस साल जुलाई में काम पूरा हुआ।
टिप्पणियाँ