बरेली में पुलिस ने गैंगस्टर जुनैद को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ हरदोई संडीला पुलिस थाने से गैंगस्टर अदालत का वारंट जारी था। वह पिछले दो साल से फरार चल रहा था। पुलिस के मुताबिक जुनैद दो साल पहले जमानत पर रिहा होते ही भूमिगत हो गया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे टोल प्लाजा के पास एक ट्रक से गिरफ्तार किया है। उसके बाद उसे हरदोई पुलिस को सौंप दिया। जुनैद के खिलाफ मुजफ्फरनगर जिले में भी एक दर्जन मामले दर्ज हैं।
स्मैक तस्कर का घर पर चला बुल्डोजर
वहीं, बरेली में मीरगंज इलाके में बरेली विकास प्राधिकरण का बुल्डोजर चला है। पुलिस के अनुसार यह घर कुख्यात स्मैक तस्कर इस्लाम का है, जो तैमूर लंगड़े के दिल्ली जेल में बन्द होने के बाद उसका गिरोह चला रहा था। उसने प्राधिकरण की अनुमति के बिना घर बनाया हुआ था, जिसे प्राधिकरण ने जिलाधिकारी के आदेश पर ढहा दिया गया है।
टिप्पणियाँ