उत्तर प्रदेश के सहरानपुर देवबंद में पंच दशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंह आनंद गिरी जी महाराज ने कहा है कि मदरसों में आतंकी विचारधारा पैदा होती है। उन्होंने कहा कि यहां मदरसों के षड्यंत्र और उनके मंसूबे पूरे नहीं होने देंगे।
पत्रकारों से बातचीत महामंडलेश्वर यति नरसिंह जी ने कहा कि देवबंद के केंदुकी गांव में दारुल उलूम द्वारा जो स्काउट गाइड ट्रेनिंग के नाम पर जो इमारत खड़ी करने की योजना बनाई जा रही है इसका विरोध किया जाएगा। इसके लिए 14 नवंबर को पंचायत बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में यहां यह काम नही होने देंगे। जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर श्री यति ने कहा कि यहां एटीएस का ट्रेनिंग सेंटर जरूर बने, लेकिन यहां के मदरसे भी केंद्र सरकार बंद करवाए, यहां आतंक के बीज बोए जाते हैं। देवबंदी विचारों से आतंकी संगठन यहां पैदा हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे राजनीति नहीं करते, बल्कि वो सनातन धर्म के प्रचारक हैं। इसलिए सनातन धर्म की रक्षा के लिए काम करते हैं।
खरखोदा गांव में धर्मांतरण का दबाव
खरखोदा गांव के कुलदीप त्यागी ने प्रशासन को एक अर्जी देकर आरोप लगाया है कि गांव में उस पर धर्मांतरण कर मुस्लिम बनने का दबाव डाला जा रहा है। पीड़ित के अनुसार गांव मुस्लिम बाहुल्य है और उसकी जमीन और घर वहां पर है। प्रशासन ने इस मामले में लेखपाल को जांच के आदेश दिए हैं।
टिप्पणियाँ