शामली जिले में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले फुरकान ने अपनी जमानत तुड़वाकर खुद को जेल की सलाखों के पीछे महफूज कर लिया है। फुरकान को गैंगस्टर अदालत से जमानत मिली हुई थी। उस पर 2014 में व्यापारी नेता विनोद सिंघल की हत्या का आरोप है।
कैराना में दो दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया था। उस दौरान सीएम ने कहा था कि अपराधियों की जगह या तो जेल में है या फिर परलोक में। साथ ही उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी थी कि अब यहां जो कानून हाथ में लेगा उसे पता होना चाहिए कि वो कहां जाएगा। मुख्यमंत्री के जाते ही शामली की हिस्ट्रीशीटर लिस्ट में शामिल और गैंगस्टर अदालत से जमानत पर रिहा चल रहे फुरकान ने अपनी जमानत तुड़वाकर जेल जाना बेहतर समझा। फुरकान पर 2014 में व्यापारी नेता विनोद सिंघल की हत्या सहित एक दर्जन से ज्यादा गंभीर मामले दर्ज हैं। फुरकान के अदालत में समर्पण करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
टिप्पणियाँ