बिहार के कोसी प्रमंडल के अन्तर्गत सुपौल जिला में एक बार फिर कन्वर्जन का मामला उजागर हुआ है। भीमनगर प्रंखड अन्तर्गत केवला गांव में ग्रामीणों ने केरल के दो पादरियों को कन्वर्जन कराते पकड़ा। ये लोग केवला गांव में ग्रामीणों के बीच बाइबिल बांट कर लोगों को ईसाइयत से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहे थे। इन दो पादिरियों में एक पुरुष और दूसरी महिला थी। इन्होंने अपना नाम जार्ज और रिषु बताया।
ग्रामीणों द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे सुपौल शहर के भेलाही मुहल्ले में किराये के मकान में रहते हैं और पिछले कई वर्षों से कन्वर्जन के धंधे में लिप्त हैं। अब तक इस क्षेत्र में उन्होंने कई लोगों का कन्वर्जन कराया है। जो लोग ईसाई बन जाते हैं उन्हें पैसा भी देते हैं। ईसाइयत के प्रचार-प्रसार व कन्वर्जन कराने के लिए केरल से यहां भेजा गया है। बता दें कि इस काम के लिए इन दोनों को प्रति व्यक्ति 12,000 रुपये मासिक वेतन भी दिया जाता है।
विगत कुछ वर्षों से बिहार चर्च और ईसाई मिशनरियों का सुरक्षित व सुगम राज्य बन गया है। मिशनरियों द्वारा चलाया जा रहा जोसुआ प्रोजेक्ट पूरे देश में अपना पैर पसार रहा है। कुठ समय से इस प्रोजेक्ट की सक्रियता बिहार में काफी बढ़ गई है। बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में ईसाइयों द्वारा कन्वर्जन का अभियान काफी तेजी से चलाया जा रहा है। इस वर्ष बिहार के गया, नवादा, सहरसा, सुपौल, सीतामढ़ी जैसे कई जिलों में कन्वर्जन के मामले सामने आये हैं। कुछ माह पहले तो बिहार में मिशनरियों द्वारा कन्वर्जन करने वाले को बाल्टी व जग उपहार स्वरूप दिया जा रहा था। जब मामला सामने आया तो पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए दोषियों को गिरफ्तार किया।
उत्तर बिहार के कोसी प्रमंडल सहरसा, मधेपुरा व सुपौल जिले में आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। जहां गरीब व अशिक्षित लोगों को मिशनरियों द्वारा टारगेट किया जाता है। इन्हें प्रलोभन देकर या अंधविश्वास का भय दिखाकर इनका कन्वर्जन कराया जा रहा है। जब डराने से इन्हें सफलता नहीं मिलती है, तब ये लोग पैसे व अन्य वस्तुओं का प्रलोभन देकर लोगों को कन्वर्ट करवाते हैं।
कन्वर्जन के इस मामले को लेकर इलाके के लोगों में काफी आक्रोश है। जार्ज और रिषु नामक दोनों पादरियों को भीमनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही इस मामले की पुलिस ने सघन जांच भी शुरू कर दी है। वहीं इस क्षेत्र के हिन्दू संगठनों में बढ़ते कन्वर्जन के मामले को लेकर काफी आक्रोश है। इन्होंने सरकार से मांग की है कि इस मुद्दे पर यथाशीघ्र ध्यान दें और ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई कर अंकुश लगाएं।
टिप्पणियाँ