मेरठ और दिल्ली के बीच बिछाई जा रही रैपिड रेल लाइन का काम 2023 दीवाली से पहले पूरा हो जाएगा। एनसीआरटीसी ने इस योजना पर प्रतिदिन काम करने के लक्ष्य तय कर दिए हैं। एनसीआरटीसी से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली और मेरठ के बीच 82 किमी की रैपिड रेल लाइन प्रोजेक्ट पर काम अगले 540 दिन में पूरा हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट में 42 किमी पर फाउंडेशन तैयार हो चुका है।
27 किमी पर पिलर्स का काम पूरा हो गया है। यमुना पर ब्रिज बनाने का का काम अंतिम चरण में है। रेलवे की इस महत्वपूर्ण परियोजना से दिल्ली-मेरठ के बीच विकसित हो रहे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बसने वाली आबादी को फायदा मिलेगा। मेट्रो की तर्ज पर बनने वाली इस परियोजना की केंद्र सरकार का रेल मंत्रालय और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार समीक्षा कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक मेरठ में पांच स्टेशन एमईएस कॉलोनी, बेगमपुल भूमिगत, बस स्टैंड भूमिगत, संजय वन और मेट्रो प्लाजा स्टेशन बनकर तैयार हो गए हैं। 12 अन्य स्टेशनों पर काम चल रहा है। इनमें कुछ स्टेशनों के बनाये जाने में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में बाधा आ रही है। वहीं, सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 11 नवंबर को मेरठ, शामली और कैराना में जनसभाएं करेंगे। इन तीनों स्थानों पर मुख्यमंत्री योगी राज्य सरकार की तमाम योजनाओं का भी शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
टिप्पणियाँ