शामली जिले के कैराना कस्बे में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में तालिबानी सोच और मजहबी जुनून कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून हाथ में लेने वालों को पता रहना चाहिए कि उन्हें कौन से लोक में जाना पड़ सकता है। इस दौरान सीएम ने कहा कि शास्त्रीय संगीत के लिए कैराना घराना की एक पहचान हुआ करती थी।
2017 में इस पर राजनीति के अपराधियों की नज़र लग गई। संगीत तो खत्म हुआ ही, यहां से लोग और कारोबारी भी पलायन कर गए। अब राज्य की सरकार ने उन्हें सुरक्षा की गारंटी दी है, तब वापस आने लगे हैं।
1278 जवान हर समय करेंगे हिफाजत
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यहां पीएसी के ट्रेनिंग सेंटर खुलने से 1278 जवान हर समय आपकी हिफाजत करेंगे। सबको मालूम है कि जब पीएसी का डंडा चलता है तो क्या होता है? उन्होंने कहा कि मोदी जी के केंद्र में आने से कश्मीर समस्या धारा 370 खत्म, तीन तलाक का अत्याचार खत्म, भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है।
यूपी में निवेश बढ़ रहा है। हमने यहां कारोबारियों को सुरक्षा की गारंटी दी है। कानून का राज चलेगा, जो कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा, उसे पता रहना चाहिए कि कौन से लोक में भेजा जाता है। तालिबानी सोच के कारण मजहबी जुनून पैदा होता है, जिसे यूपी में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
426 करोड़ की 114 योजनाओं का शिलान्यास
सीएम ने कहा कि 2017 में राजनीति के अपराधीकरण की वजह से कैराना शामली के लोगों को कष्ट झेलना पड़ा। लोग यहां से जाने लगे थे, लेकिन अब सब वापस आएंगे। नफरत की वजह से यहां की पहचान खत्म हो गयी थी। अब कोई दोबारा ये दुःसाहस करेगा तो राज्य सरकार सख्ती से निपटना जानती है।
इस दौरान पलायन करने वाले कारोबारियों से मुलाकात की और उनकी घर वापसी का स्वागत किया। इसके साथ ही सीएम ने वहां 426 करोड़ की 114 योजनाओं का यहां शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि युवाओं, महिलाओं को खासकर गरीबों को सरकार की योजनाओं का सीधे लाभ मिल रहा है। बिचौलियों का राज खत्म हो गया है। हम राष्ट्र धर्म निभा रहे हैं, सबका साथ सबका विकास हो रहा है।
टिप्पणियाँ