उत्तर प्रदेश के बरेली में स्मैक तस्करों के खिलाफ चल रहे अभियान में पुलिस ने सपा नेता शाहिद कल्लू को गिरफ्तार किया है। वह काफी समय से फरार चल रहे थे। शाहिद कल्लू फतेहगंज पश्चिम नगर पंचायत से तीसरी बार सभासद हैं। पुलिस अधीक्षक राज कुमार ने कहा कि पुलिस लंबे समय से शहीद कल्लू की तलाश में जुटी थी। उस पर पहले से 15 मामले दर्ज हैं। राजनीतिक संरक्षण की वजह से वह हर बार बचता रहा है।
एसपी ने बकाया कि शाहिद कल्लू का यूपी और उत्तराखंड में स्मैक के धंधे का नेटवर्क चल रहा था। वह उत्तराखंड बॉर्डर पर माल की डिलीवरी देने आ रहा था। उसी दौरान पकड़ लिया गया है। उसके पास से 262 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पुलिस ने इस तस्कर गैंग के अन्य सदस्य इशाकत, मलिक कुरेशी, कालिया, नदीम और मुन्ना टंडल की तलाश शुरू कर दी है। बरामद स्मैक की फोरेन्सिक लैब में परीक्षण करवाया जा रहा है। अभियुक्त पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गैंगस्टर एक्ट के लिए जिलाधिकारी से प्रतिवेदन किया जाएगा।
टिप्पणियाँ