उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष माहिरा खान को मुगलपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि उनके खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हुआ था। गैंगस्टर के 7 साल पुराने मामले में यह कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक माहिरा खान ठाकुरद्वारा क्षेत्र की कांग्रेस की जानी मानी नेता रही है।
साल 2014-15 में उनके खिलाफ धोखाधड़ी और गौकशी के कई मामले दर्ज हुए थे। उन पर स्कूल की मान्यता दिलाने के नाम पर भी 5 लाख रुपए लेने का आरोप था, जिसके बाद पुलिस ने माहिरा खान और 4 अन्य के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की थी। मामला कोर्ट में चल रहा था।
मुरादाबाद देहात एसपी विद्या सागर ने बताया कि अदालत में हाजिर न होने की वजह से उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इधर उनके पति शौलत हुसैन ने इस गिरफ्तारी को राजनीतिक साजिश बताया है।
टिप्पणियाँ