रामपुर में गौ तस्करी का मामला सामने आया है, जहां आरोपी लग्जरी कार से गायों को ले जा रहे थे। पुलिस ने कार रुकवाने की कोशिश की तो तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक आरोपी भी घायल हो गया है।
जानकारी के मुताबिक आंवला की ओर से आ रही एक लग्जरी कार को पुलिस ने बैरियर में रोकने का इशारा किया तो चालक ने बैरियर में टक्कर मारते हुए कार को भगा लिया। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी रामगंगा नदी की तरफ चले गए, लेकिन आगे जाकर कार रेत में फंस गई। उसके बाद भागने की फिराक में आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
इस दौरान एक गोली सिपाही अनिल को लग गई है, जिससे वह घायल हो गया है। वहीं, पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक आरोपी भी घायल हो गया है, जिसका नाम नवाब नूर है। पुलिस ने कार से चार गायों समेत तमंचा, कारतूस बरामद किया है। मामला दर्ज कर पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुट गई है।
टिप्पणियाँ