केदारनाथ में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, उत्तराखंड और यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद माना जा रहा है। पीएम मोदी की जनसभा का सीधा प्रसारण पश्चिम उत्तर प्रदेश के शिवालयों में देखा गया। ये वो क्षेत्र है, जहां से शिव भक्त कांवड़ियों का बोलबाला रहता है। उत्तराखंड और यूपी में विधानसभा चुनाव अगले चार महीनों में होने जा रहे हैं। बीजेपी के आगे चुनौती यहां सरकार वापसी की है। उत्तराखंड के केदारनाथ दौरे में प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह से देवभूमि और सैनिक परिवारों के साथ संवाद किया उसे देखकर कहा जा सकता है कि उन्होंने केदारनाथ से चुनावी बिगुल बजा दिया है।
बदलने वाली है आर्थिक तस्वीर
प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने उत्तराखंड में एक लाख करोड़ रु की परियोजनाओं को शुरू किया है। ये योजनाएं जिस तेजी से पूरी की जा रही हैं। उससे गढ़वाल क्षेत्र की आर्थिक तस्वीर बदलने वाली है। चारधाम ऑल वेदर रोड, केदारनाथ और हेमकुंड में रोपवे, ऋषिकेश कर्णप्रयाग के बीच रेलवे लाइन का काम पूरा होते ही यहां पर्यटन के नए आयाम बनने वाले हैं यह दावा पीएम मोदी ने बाबा केदार को साक्षी मानते हुए कहा कि उत्तराखंड के लोग लिख लें जितने तीर्थयात्री 100 साल में नहीं आये उतने अगली एक दशक में आने वाले हैं। पीएम मोदी का दावे के साथ ये विश्वास दिलाना कि पहाड़ की जवानी और पानी यही काम आएगा। यहां के लोगों के दिलों में जगह बना गया है।
पीएम के साथ बीजेपी नेताओं ने भी किया जलाभिषेक
पीएम मोदी केदारनाथ में रुद्राभिषेक और आदि शंकराचार्य के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देना। ये सब कुछ पश्चिम यूपी में लगभग हर शहर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने "लाइव" देखा। शिवालयों में ठीक उसी समय बीजेपी नेताओं ने साधु-संतों के साथ जलाभिषेक किया। ये वो शहर कस्बे हैं, जहां शिव भक्त कांवड़ियों को भोले कहकर आदर दिया जाता है। बीजेपी संगठन ने यह कार्यक्रम आयोजित करके यह स्पष्ट कर दिया कि बीजेपी सरकार हमेशा की तरह हिंदुत्व के पथ पर आगे बढ़ेगी।
बेहद अहम माना जा रहा है पीएम का कार्यक्रम
पीएम मोदी ने अयोध्या के दीपोत्सव का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर पूरे गौरव से बन रहा है। श्री राम जहां-जहां गए वो उस यात्रापथ को एक सर्किल बनाकर विकसित किया जा रहा है। सदियों बाद हमारी प्राचीन सभ्यताएं कैसी रही होगी? इसका आभास हो रहा है। पीएम मोदी ने जनमानस से ये आह्वान भी करते हैं कि भारत के लोग इन तीर्थ स्थलों में अपने बच्चों के साथ जाएं और उन्हें बताएं कि हमारी संस्कृति हमारी परम्पराएं कितनी भव्य कितनी सुंदर थीं। उन्होंने काशी, कुशीनगर, बौद्धगया का भी जिक्र किया और कहा कि तीर्थाटन की दृष्टि से यहां विकास कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। पीएम मोदी के कार्यक्रम को नजीबाबाद, मुज्जफरनगर, बागपत, बिजनौर, बुढ़ाना, सहरानपुर, बड़ौत, मुरादाबाद, रामपुर मनिहारन, मेरठ आदि इलाको में भारी जनसमुदाय के साथ देखा गया और कार्यक्रम जे बाद भंडारे भी हुए। पीएम मोदी की केदारनाथ यात्रा ऐतिहासिक रूप से नई गाथा लिखने वाली मानी जा रही है। साथ ही चुनावी दृष्टि से भी बेहद अहम मानी जा रही है।
टिप्पणियाँ