दिल्ली से काशी तक माँ अन्नपूर्णा की प्रतिमा को शोभायात्रा में लाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए है, ये प्रतिमा पीएम मोदी के प्रयासों से कनाडा से भारत लायी जा रही है।
मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा करीब 100 साल पहले काशी घाट के पास मंदिर से चोरी हो गई थी, जिसे कनाडा विश्वविद्यालय ने खरीद कर अपने संग्रहालय में रखा हुआ था। जानकरी मिलने पर पीएम मोदी ने इस दुर्लभ प्रतिमा को वापस लाने के लिए कनाडा सरकार से बातचीत की। कनाडा सरकार ने पीएम मोदी के आग्रह को स्वीकार करते हुए मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा को भारत सरकार को लौटा दिया है। ये प्रतिमा दिल्ली पहुंच गई है।
अब वहां से 11 नवंबर को यूपी की योगी सरकार और काशी मंदिर प्रबन्धको द्वारा एक शोभायात्रा निकालकर काशी लाया जाएगा। नोएडा, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, अलीगढ़, हाथरस होते हुए शोभायात्रा काशी पहुंचेगी। शोभायात्रा का पहला रात्रि विश्राम सोरोजी मंदिर (कासगंज) में किया जाएगा। अगले दिन ये शोभायात्रा काशी पहुंचेगी, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसे मंदिर में पुनः स्थापित करेंगे।
टिप्पणियाँ