गुरुग्राम के सेक्टर-12A में शुक्रवार को उसी जगह हिंदू संघर्ष समिति की ओर से गोवर्धन पूजा आयोजित की गई, जहां पर हर जुमे नमाज पढ़ी जाती थी। इस पूजा में BJP नेता कपिल मिश्रा भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिवाली पर पूरे देश में हिंदुओं पर बहुत सारे आदेश और फरमान लगाए गए थे। हम शांतिप्रिय लोग हैं, लेकिन अगर दबाओगे तो वही होगा जो पूरे देश में हुआ है। अगर हमें धकेला जाता है, तो फिर जवाब में एक धक्का तो मारना ही पड़ता है। मिश्रा ने कहा कि अपनी राजनीति के लिए सड़कों का इस्तेमाल न करें। शाहीनबाग में सारे रास्ते जाम कर तमाशा किया था। अगर सड़कें बंद हो जाती हैं तो शहर और देश रुक जाता है। सड़कों को बाधित करना किसी के धर्म का हिस्सा नहीं है।
'हमें चाहिए आज़ादी'
कपिल मिश्रा ने कहा कि लोगों को अपने धार्मिक स्थलों पर प्रार्थना करनी चाहिए। देश में वक्फ बोर्ड के पास सबसे ज्यादा जमीन है, वहां नमाज अदा करने की व्यवस्था करनी चाहिए। वहीं, खुले में नमाज पढ़ने वाले स्थान पर पूजा करने को लेकर उन्होंने कहा कि इससे दूसरों को प्रेरणा मिलेगी कि हमें अपने अधिकारों के लिए आवाज उठानी चाहिए। ऐसे सड़क बाधित करना दुनिया में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने ट्वीट किया कि अगर देश के सभी धर्म, मत, सम्प्रदाय हफ्ते में एक-एक दिन सड़कें बंद करने लगे तो सड़कें और पार्क कभी खुल ही नहीं पाएंगे। उन्होंने यह भी लिखा कि हमें चाहिए आज़ादी, सड़कों पे चलने की आज़ादी, दफ्तर जाने की आज़ादी, खुले पार्को की आज़ादी, स्कूल, अस्पताल जाने की आज़ादी।
'सड़क जाम करके लोगों को ऑफिस, स्कूल, अस्पताल जाने से रोकना गलत'
कपिल मिश्रा ने कहा कि सड़क जाम करके लोगों को ऑफिस, स्कूल, अस्पताल जाने से रोकना गलत है। न ही ऐसे रोड जाम करने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ने वालों का धन्यवाद किया। गौरतलब है कि बीते दिनों गुरुग्राम में प्रशासन ने 8 जगहों पर नमाज पढ़ने की अनुमति को रद्द कर दिया था। 2018 में कथित तौर पर प्रशासन की ओर से नमाज पढ़ने के लिए 37 स्थानों को चिन्हित किया गया था। इस पर संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति ने विरोध जताया था।
टिप्पणियाँ