जम्मू-कश्मीर में खाड़ी देश यूएई से समझौता पाकिस्तान को नागवार गुजरा है। यही वजह है कि उसने श्रीनगर से शरजाह जाने वाली फ्लाइट को एयरस्पेस देने से इंकार कर दिया है। इस हालत में इन फ्लाइटों को राजस्थान होकर जाना पड़ रहा है। बता दें कि Srinagar-Sharjah Flight सेवा का शुभारंभ गृहमंत्री अमित शाह द्वारा 23 अक्टूबर को जम्मू-श्रीनगर दौरे के दौरान किया गया था। उसके बाद से ही पाकिस्तान को उलझन होनी शुरू हो गई थी। अब उसने श्रीनगर-शारजाह उड़ानों को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने से रोक दिया है। हालांकि यह उड़ाने उदयपुर और अमदाबाद से होते हुए जा रही हैं। इससे सफर डेढ़ घंटा लंबा तो हो ही गया है, यात्रियों पर आर्थिक बोझ भी बढ़ा है। खबरों के अनुसार पाकिस्तान ने उड़ानों को अपने क्षेत्र से गुजरने के लिए मनाकर सीधे-सीधे अंतरराष्ट्रीय उड़ान मानदंडों का उल्लंघन किया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को भी पाकिस्तान के इस फैसले के बारे में जानकारी मिल गई है।
क्यों खफा है पाकिस्तान
पाकिस्तान इस बात से खफा है कि भारत सरकार और दुबई के बीच समझौते के बाद श्रीनगर-शारजाह हवाई सेवा सीधे तौर पर शुरू कर दी, जबकि पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने से पहले पाकिस्तानी प्रशासन से अनुमति इसकी नहीं ली गई। भारत सरकार ने यह हवाई सेवा एयरलाइन गो फर्स्ट के सहयोग शुरू की है। गो फर्स्ट श्रीनगर-शारजाह के बीच एक सप्ताह में चार फ्लाइट्स का संचालन कर रही है। इन फ्लाइट का सीधा फायदा कश्मीर के लोगों को है। इससे श्रीनगर और यूएई के बीच व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा था।
टिप्पणियाँ