हौगेन ने साफ कहा कि कंपनी में बदलाव तभी आएगा जब मार्क जुकरबर्ग पद छोड़ेंगे। फ्रांसिस का कहना है कि नई ब्रांडिग करने भर से कंपनी में सुधार नहीं होगा
मशहूर और विवादित सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के अंदरूनी कामकाज से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को खुलासा करने वाली फ्रांसिस हौगेन ने साफ कहा है कि कंपनी में बदलाव तभी आएगा जब मार्क जुकरबर्ग पद छोड़ेंगे। फ्रांसिस का कहना है कि नई ब्रांडिग करने भर से कंपनी में सुधार नहीं होगा। उनकी यह टिप्पणी हाल ही में फेसबुक द्वारा नाम बदलने की घोषणा के संदर्भ में थी।
पुर्तगाल में अपना पहला सार्वजनिक भाषण देते हुए फ्रांसिस हौगेन ने बिना लाग-लपेट के अपने पूर्व कंपनी प्रमुख मार्क जुकरबर्ग से पद छोड़ने को कहा है। हौगेन ने कहा है कि बदलाव आएगा तो बस इसी कदम से, कंपनी की नए सिरे से ब्रांडिंग में संसाधन झोकने से । पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में वे एक 'टेक फेस्ट' में भाषण दे रही थीं। हौगेन ने कहा कि 'इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं है कि जब तक जुकरबर्ग फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं, तब तक कंपनी में कोई बदलाव संभव हो पाएगा।
जुकरबर्ग के बारे में हौगेन की उक्त टिप्पणी एक सवाल के जवाब में आई है। उनसे पूछा गया था कि जुकरबर्ग को सीईओ का पद छोड़ देना चाहिए या नहीं। इस सवाल के जवाब में फेसबुक कंपनी की प्रोडक्ट मैनेजर रहीं फ्रांसिस हौगेन का कहना था, 'इससे शायद किसी और को कमान संभालने का मौका मिलेगा। अगर नया नेतृत्व आए और वह सुरक्षा पर ध्यान दे तो फेसबुक कंपनी और ताकतवर होगी।
उल्लेखनीय है कि हौगेन फेसबुक की प्रोडक्ट मैनेजर रह चुकी हैं। उन्होंने ही कुछ दिन पहले, फेसबुक के एल्गोरिदम को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए थे। उन्होंने इससे जुड़े कुछ दस्तावेजों का खुलासा भी किया था। उन्होंने कहा था कि फेसबुक आपत्तिजनक सामग्री के प्रसार पर रोक लगाने में असफल रही है।
जुकरबर्ग के बारे में हौगेन की उक्त टिप्पणी एक सवाल के जवाब में आई है। उनसे पूछा गया था कि जुकरबर्ग को सीईओ का पद छोड़ देना चाहिए या नहीं। इस सवाल के जवाब में फेसबुक कंपनी की प्रोडक्ट मैनेजर रहीं फ्रांसिस हौगेन का कहना था, 'इससे शायद किसी और को कमान संभालने का मौका मिलेगा। अगर नया नेतृत्व आए और वह सुरक्षा पर ध्यान दे तो फेसबुक कंपनी और ताकतवर होगी। उल्लेखनीय है कि फेसबुक के इस वक्त करीब तीन अरब उपभोक्ता हैं। इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म की मूल कंपनी ने गत सप्ताह ही अपना नाम 'मेटा' किया है।
टिप्पणियाँ