मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 नवंबर को सहारनपुर जिले के देवबंद में एटीएस ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास करेंगे। उसके बाद सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां दो हज़ार वर्ग मीटर में एन्टी टेररिज्म स्कॉड ट्रेनिंग सेंटर बन रहा है।
देवबंद में एटीएस के ट्रेनिंग सेंटर खोले जाने को लेकर योगी सरकार का कहना है कि इसके लिए स्थान का चयन केंद्र सरकार की ओर से किया जाता है। वैसे भी देवबंद से दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब आस पास हैं। इसलिए यह स्थान कमांडो ट्रेनिंग के लिए सबसे बेहतर है।
बताया जा रहा है कि ऐसे ही सीएम योगी की विशाल जनसभा शामली में भी रखी गई है। जिला बनने के बाद शामली में अभी तक जिला मुख्यालय के काम अधूरे पड़े हुए हैं, जिसमें 208 करोड़ के बजट की जरूरत है। माना जा रहा है कि सीएम वहां कुछ योजनाएं भी लॉन्च कर सकते हैं। इससे पहले पिछले हफ्ते सीएम योगी ने नोएडा, मुरादाबाद और बिजनौर में जनसभाओं को संबोधित किया था।
टिप्पणियाँ