गत दिनों सेवा भारती, झारखंड की पत्रिका 'सेवा सुरभि' के विशेषांक 'स्वतंत्र भारत के 75 साल' का लोकार्पण हुआ। लोकार्पणकर्ता थे झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सेवा भारती अपने नाम के अनुरूप समाज के अत्यंत पिछड़े वर्गों के बीच शिक्षा,स्वास्थ्य,स्वालंबन जैसे सेवा कार्यों को संचालित कर लोगों को मुख्यधारा में लाने का प्रयत्न कर रही है। ऐसे में समर्पित कार्यकर्ता, समाज के बुद्धिजीवी वर्ग अपना समय-साधन का सदुपयोग कर भारत के नवनिर्माण में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। हमें पूर्ण विश्वास है आने वाले दिनों में देश विश्वगुरु होगा।
सेवा भारती के प्रांतीय सचिव ऋषि पाण्डेय ने संस्था के कार्यवृत्त एवं पत्रिका प्रतिवेदन रखते हुए कहा कि सेवा भारती समाज के वंचित, अभावग्रस्त, उपेक्षित व पीड़ित लोगों को शिक्षित, संस्कारित, स्वस्थ और स्वावलंबी बनाकर राष्ट्र के उत्थान में सहभागी बनाने को दृढ़ संकल्पित है। राज्य के 19 जिलों में समाज के सहयोग से 1411 सेवा कार्य चल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सेवा सुरभि के अब तक 21 विशेषांक प्रकाशित हो गए हैं। आज 22वें विशेषांक का लोकार्पण हो रहा है। विशिष्ट अतिथि और केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि सेवा भारती अपनी पत्रिका के माध्यम से जन जागरूकता लाने का कार्य कर रही है और विभिन्न सेवा कार्यों के द्वारा समाज का उत्थान कर रही है।
इस अवसर पर अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ