मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में अवैध पिस्तौल की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है, जहां खेत में अवैध तमंचे बनाए जा रहे थे। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार, कारतूस समेत अन्य सामग्री बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि गुफरान, खालिद, आज़ाद, शहजाद और खालिद नामक युवक सोतीगंज कबाड़ी बाजार में बिकने वाली चोरी की गाड़ियों के स्टीयरिंग की रॉड खरीदते हैं। इस रॉड का उपयोग वे अवैध हथियार बनाने में करते हैं। इस मामले की जांच में पुलिस को पता चला कि भावनगर के एक खेत में तमंचे बनाने का कारखाना चल रहा है।
पुलिस ने मौके पर छापा मारकर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से एक दर्जन तमंचे और तमंचे बनाने के उपकरण समेत आरी, कारतूस, छर्रे आदि बड़ी मात्रा में बरामद हुए हैं। अब पुलिस इनसे पूछताछ करेगी कि इन्होंने अबतक कितने अवैध हथियार बनाए हैं और किस-किस को बेचा है।
टिप्पणियाँ