हापुड़ रेलवे अधीक्षक को डाक के जरिए धमकी भरा एक पत्र मिला है, जो आतंकी संगठन लश्कर- ए-तैयबा के लेटर पैड पर है। इसमें हापुड़, फिरोजाबाद, खुर्जा, कानपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद, बरेली, टुंडला, गोरखपुर सहित एक दर्जन रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
रेलवे अधीक्षक ने पत्र को पुलिस अधिकारियों को सौंप दिया है, जिसके बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर है। सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। रेलवे पुलिस और सिविल पुलिस के साथ-साथ डॉग स्क्वॉड को निगरानी पर लगाया गया है।
रेलवे पुलिस ने इन रूट्स पर चार टीमें बनाकर ट्रेनों में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। मेरठ IG कार्यालय से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को इस मामले में कड़ी चौकसी बरतने की हिदायत दी गई है।
टिप्पणियाँ