देहरादून की धरती पर आज गृहमंत्री अमित शाह ने विधानसभा चुनाव का बिगुल बजा दिया। उन्होंने कहा कि बहुत से काम अधूरे हैं, घर-घर खुशहाली लाने के लिए मोदी जी और धामी जी को एक मौका और दें। उत्तराखंड की जनता देशभक्त है। हर घर का फौज से रिश्ता है, हमें यहां के फौजियों के सर्वोच्च बलिदान पर गर्व है।
कांग्रेस ने सत्तर सालों में फौजी परिवारों को क्या दिया ?
राजधानी में मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना का शुभारंभ करने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने सत्तर सालों में फौजी परिवारों को क्या दिया? मोदी जी ने एक रैंक एक पेंशन योजना को मंजूर करके देश के सैनिकों और पूर्व सैनिकों का सम्मान किया है। उत्तराखंड के प्रत्येक परिवार का सेना से संबंध है। हमें गर्व है यहां के सैनिकों पर जो देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब सरकार में थी, उस वक्त का घोषणा पत्र लेकर उनके नेता जरा ध्यान कर लें कि कितने वायदे उन्होंने पूरे किए? अमित शाह ने हरीश रावत पर तंज कसते हए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए घोटालों-घपलों में ज्यादा दिमाग खपाया। हरीश रावत जब चाहे मेरे किसी युवा मोर्चा कार्यकर्ता से किसी भी चौराहे पर बहस कर लें। ये वही हरीश रावत हैं, जिन्होने शुक्रवार को नमाज की छुट्टी देकर नेशनल हाइवे जाम करवा कर नमाज पढ़वाई। शाह ने डेनिस शराब और भ्रष्टाचार के अन्य मामलों पर हरीश रावत पर तीखे प्रहार किए।
पहाड़ की महिलाओं को चारा लाने के लिए बोझा नहीं उठाना होगा
अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने घर-घर में बिजली पहुंचायी, गैस पहुंचायी, बैंक खाते खुलवाए और दिसंबर 2022 तक हर घर में नल का पानी पहुंच जाएगा। चारधाम रेल प्रोजेक्ट पर 85 हजार करोड़ रुपए केंद्र खर्च कर रही है। ऑल वेदर रोड पर दिन-रात काम चल रहा है। बाबा केदारनाथ धाम संवर रहा है, बदरीनाथ धाम पर भी काम शुरू हो गया है। ऐसा सिर्फ इसलिए हो रहा है कि पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी की उत्तराखंड के प्रति गहरी श्रद्धा और आदर है। हमारी सरकार काम करती है, उसी के आधार पर हमें जनता वोट देती है। हमें पहाड़ की महिला के सिर का बोझा कम करना है। सहकारी संस्थाओं के माध्यम से पशुओं के लिए पौष्टिक आहार मात्र 2 रुपए किलो पर उपलब्ध करवाया जाएगा। इससे महिलाओं को चारा लाने का बोझा नहीं उठाना होगा, उनका वक्त भी बचेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत आदि उपस्थित थे। जनसभा के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी की कोर कमेटी सदस्यों के साथ बैठक की और उनसे चुनाव की तैयारियो का फीडबैक लिया। इसके बाद वह संतों से आशीर्वाद लेने हरिद्वार रवाना हो गए।
टिप्पणियाँ