मेरठ में हापुड़ बस अड्डे के पास भगत सिंह मार्केट में दो व्यक्तियों के आपसी लेन-देन के मामले ने साम्प्रदादिक तनाव का रूप ले लिया। हालात हो देखते हुए भारी संख्या में फोर्स की तैनाती कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक आफताब और शिव कुमार के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर कहासुनी हुई। देखते ही देखते दो पक्षों में पत्थर, लाठी, डंडे, धारदार हथियारों का इस्तेमाल होने लगा। माहौल बिगड़ता देख आसपास की दुकानें बंद होने लगीं। पुलिस जब तक पहुंचती तब तक ये झगड़ा साम्प्रदायिक रंग ले चुका था।
पुलिस ने जैसे-तैसे दोनों पक्षों को अलग कर हालात को और बिगड़ने से बचाया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घायल लोगों का मेडिकल करवाया गया है। करीब डेढ़ दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। घटनास्थल और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरासिया के मुताबिक हालात नियंत्रण में हैं और लोगों से बाजार खोले जाने की अपील की जा रही है।
टिप्पणियाँ