उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने शेष रह गए हैं। चुनाव की आगामी रणनीति को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे। उन्होंने डिफेंस एक्सपो ग्राउंड पर बीजेपी का सदस्यता अभियान शुरू किया।
सदस्यता अभियान के मौके पर अमित शाह ने कहा कि आज पलायन कराने की किसी की हिम्मत नहीं है। पिछली सरकार में पलायन की घटना होती थी। पहले हर जिले में दो-तीन बाहुबली हुआ करते थे, लेकिन आज दूरबीन लेकर भी देखता हूं तो कोई बाहुबली नजर नहीं आता। आज 16 साल की बच्ची भी गहने पहनकर स्कूटी पर निकल सकती है। उन्होंने कहा, ' मैं आपको याद दिलाना चाहूंगा कि उत्तर प्रदेश, बाबा विश्वनाथ, भगवान राम, भगवान कृष्ण, भगवान बुद्ध, महाराजा सुहेलदेव और कबीर की धरती है। भाजपा ने यूपी की पहचान को फिर से स्थापित किया है। हमारा संकल्प है कि हम यूपी को बहुत आगे लेकर जाएं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने यह साबित कर दिया है कि वह किसी एक परिवार के लिए कार्य करने वाली सरकार नहीं है। भाजपा की सरकार में किसी भी प्रकार का पक्षपात नहीं किया जाता है।
टिप्पणियाँ