टी – 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में गत रविवार को पाकिस्तान से भारत मैच हार गया। इसके बाद कट्टरपंथियों ने पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाया और बकायदे इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया। उत्तर प्रदेश पुलिस अब ऐसे लोगों के साथ सख्ती से निपटेगी। सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसे लोगों को चिन्हित कर लिया गया और उत्तर प्रदेश में ऐसे तत्वों के विरुद्ध राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी स्पष्ट कहा था कि इस तरह के लोगों पर देशद्रोह के तहत कार्रवाई होगी।
अभी तक उत्तर प्रदेश पुलिस ने 7 अभियुक्तों को नामजद किया है, जिसमें से आगरा के तीन अभियुक्त, बरेली के दो अभियुक्त, बदायूं का एक और सीतापुर का एक अभियुक्त है।
उल्लेखनीय है कि बीते रविवार को पाकिस्तान और भारत के बीच टी-20 मुकाबले में मैच हुआ था। आमतौर पर भारत और पाकिस्तान के मैच पर सभी की निगाहें लगी रहती हैं। उस मैच में हार जाने के बाद कुछ कट्टरपंथियों ने आश्चर्यजनक ढंग से पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाया। इस तरह के वीडियो कश्मीर, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश में भी वायरल हुए। इस जश्न के वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर इन अभियुक्तों की पहचान कर कार्रवाई की।
देश के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जौनपुर में मछलीशहर थाना पुलिस ने देश के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करके सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। कुछ दिन पूर्व एक युवक ने देश के प्रति आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करके सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया था। पुलिस ने इसे संज्ञान में लिया और देशविरोधी शब्द बोलने वाले युवक की जांच-पड़ताल की। युवक मछलीशहर कस्बे के सादीगंज उत्तरी निवासी नसीम निकला। उसके खिलाफ मछलीशहर थाने में धारा 153b, 295a के तहत मामला दर्ज किया गया । आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
टिप्पणियाँ