राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गत मंगलवार को पश्चिम बंगाल में छापेमारी की है। इस दौरान भरतपाड़ा से भाजपा के विधायक पवन कुमार सिंह के परिसर पर बम फेंकने के मामले में दो लोगों- राहुल कुमार और बादल कुमार को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि मामले में इससे पहले पुलिस ने सितंबर में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पवन कुमार सिंह भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के बेटे हैं, जिन्होंने 2019 में तृणमूल कांग्रेस छोड़ दी थी.
गौरतलब है कि बैरकपुर में भाजपा के सांसद अर्जुन सिंह के इलाके में सितंबर महीने में बमबारी हुई थी. इस दौरान अराजक तत्वों ने हवा में हथियार लहराते हुए एक युवक के सिर पर वार कर उसे घायल भी किया था। दूसरी ओर, बम फटने से एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. दूसरी ओर, लगातार बमबारी की घटना के बाद अर्जुन सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
सांसद अर्जुन सिंह इन घटनाओं पर टीएमसी को आड़े हाथों लिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि तृणमूल कांग्रेस उन्हें, उनके परिवार के सदस्यों और उनसे नजदीकी रहने वाले लोगों की हत्या करना चाहती है. ऐसे हमले सोच-समझकर किये जा रहे हैं। बंगाल में गुंडाराज का शासन है।
टिप्पणियाँ