नेपाल के काठमांडू स्थित एक होटल से 11 अफगानी नागरिक को नेपाल केंद्रीय अनुसंधान ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है। नेपाल सीबीआई के अधिकारियों के अनुसार उक्त 11 संदिग्ध अफगानियों ने बिहार के सुनोली नाका के रास्ते नेपाल में प्रवेश किया था. हालांकि इसकी जानकारी नेपाल सीबीआई की टीम को लगते ही इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। अभी उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
भारत के फर्जी आधार कार्ड मिले
हिरासत में लिए गए 11 अफगानिस्तानियों में से 6 के पास भारतीय आधार कार्ड होने की बात सीबीआई नेपाल के डीआईजी धीरज प्रताप सिंह द्वारा की गयी है। हालांकि जांच में सभी आधार कार्ड फर्जी पाए गए है, जिससे पूर्व में नेपाल सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जताए गए अंदेशे को बल मिलता है कि विदेशी आतंकी नेपाल में शरणार्थी के रूप में आकर पडोसी देशों में अवैध गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं।
अफगानी नागरिकों के नेपाल प्रवेश की सूचना मिलने के बाद नेपाल सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा भारत से लगी सभी नेपाल की सीमाओं पर उच्च सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया। नेपाल स्थित शरणार्थी सम्बन्धी उच्च आयोग कार्यालय के प्रमुख को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। नेपाल के अपराध अनुसंधान शाखा को आशंका है कि गुपचुप तरीके से कुछ अन्य अफगानस्तानी नागरिकों को भी अस्थायी रूप से आश्रय देकर रखा गया है। वहीं सीबीआई के डीआईजी के अनुसार मामला काफी संवेदनशील होने के कारण लगातार पूछताछ हो रही है।
यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी बिहार में या बिहार के रास्ते अवैध घुसपैठ होती रही हैं। आतंकियों के लिए यह सबसे सेफ जोन बन गया है। अभी हाल ही में पाकिस्तानी आतंकी के पास बरामद आधार कार्ड का किशनगंज कनेक्शन सामने आया था। खबरों के अनुसार आर्यन खान को ड्रग्स की खेप भी कथित रूप से बिहार के रास्ते ही जाती थी। बिहार में हो रही इस तरह घटनाओं से सुरक्षा एजंसियों की नींद उड़ी हुई है।
टिप्पणियाँ