जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर स्थित जीएमसी/ शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के वार्डन-छात्रों के खिलाफ अलग-अलग स्थानों पर दो प्राथमिकी दर्ज की हैं. पुलिस ने UAPA/IPC की धाराओं के तहत सौरा और करन नगर पुलिस स्टेशन में ये मामले दर्ज किए हैं.
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की जीत पर कई जगह जश्न मनाया गया. श्रीनगर सहित दक्षिण कश्मीर में कई जगह पटाखे फोड़े गए. यहाँ तक कि घाटी केंद्रित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में भी कट्टरपंथी छात्र-छात्राओं ने भारत विरोधी नारेबाजी की. ऐसी घटनाओं के सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर स्थित जीएमसी/ शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के वार्डन-छात्रों के खिलाफ अलग-अलग स्थानों पर दो प्राथमिकी दर्ज की हैं. इन छात्रों ने पाकिस्तान की जीत पर खुशी जताते हुए पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की थी और पटाखे फोड़े थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने UAPA/IPC की धाराओं के तहत सौरा और करन नगर पुलिस स्टेशन में ये मामले दर्ज किए हैं. खबरों के अनुसार पुलिस उन छात्रों की पहचान करने में जुटी है जिन्होंने अराजकता फैलाई और भारत विरोधी नारेबाजी की. खबर है कि जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। कश्मीर संभाग के आईजीपी विजय कुमार ने इस मामले में पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अन्य की जांच चल रही है।
पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने और भारत विरोधी नारेबाजी के मामले में पुलिस ने सांबा जिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है तो चार की तलाश की जा रही है.अब पुलिस इन आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है. बता दें कि सांबा के मनोहर गोपाला गांव के लोगों के विरोध पर सांबा पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है.
साम्बा पुलिस के अनुसार रविवार रात भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खत्म होने पर मनोहर गोपाला गांव में कट्टरपंथी युवकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। आरोप है कि इस दौरान कुछ युवकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। इसके चलते क्षेत्र में माहौल बिगड़ने लगा। स्थानीय लोग भी एकत्रित होने लगे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर छह युवकों को गिरफ्तार किया है। चार अन्य की तलाश जारी है।
टिप्पणियाँ