उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी इन प्रतिज्ञाओं को पहले कांग्रेस शासित राज्यों में लागू कर के दिखाएं, फिर उत्तर प्रदेश में घोषणा करें. प्रियंका गांधी लोगों को भरमाने की कोशिश कर रही हैं. जिस पार्टी का वजूद न तो देश में रह गया है और न प्रदेश में, वह पार्टी अब येन केन प्रकारेण सत्ता के लिए लालायित है. प्रवासी पक्षियों की तरह प्रियंका को भी चुनाव में ही प्रदेश की जनता की याद आती है. इस बार प्रदेश की जनता इनके चुनावी पर्यटन को हमेशा के लिए समाप्त करने वाली है.
उन्होंने कहा कि यह वही कांग्रेस है, जिसने गरीबी हटाओ का नारा दिया था, लेकिन गरीबों के लिए कभी कुछ नहीं किया. जबकि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने पहली बार 45 लाख गरीबों को आवास दिया. निःशुल्क 1 करोड़ 41 लाख से अधिक बिजली कनेक्शन, 1 करोड़ 67 लाख से अधिक लोगों को गैस कनेक्शन और 15 करोड़ गरीबों को निःशुल्क राशन दिया जा रहा है. सभी को वैक्सीन निःशुल्क लगाई जा रही है. प्रदेश में प्रधानमंत्री जन आरोग्य (आयुष्मान) योजना के अंतर्गत करीब साढ़े छह करोड़ और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 42 लाख से अधिक लोगों को पांच लाख रुपए तक का बीमा कवर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की जनता ने कांग्रेस का शासनकाल देखा है. कांग्रेस राज में लोगों का जीना मुहाल हो गया था. खून पसीने की जनता की गाढ़ी कमाई भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही थी. चारों तरफ लूट मची थी. कांग्रेस देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है. सुना है यूपी कांग्रेस में भी घोटाला हो गया, जिस कारण प्रदेश कोषाध्यक्ष को हटाना पड़ गया.
टिप्पणियाँ