भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को क्रिकेट मैच था। इसमें पाकिस्तान जीत गया और ऐसी खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तान की जीत पर भारत के कुछ इलाकों में पटाखे फोड़े गए। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कड़ी आपत्ति जताई है।
उन्होंने आज ट्वीट किया कि भारत में पटाखों पर प्रतिबंध है, लेकिन कल भारत के कुछ हिस्सों में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए पटाखे फोड़े गए। अच्छा ये क्रिकेट की जीत का जश्न मना रहे होंगे। तो दीपावली पर पटाखे चलाने में क्या हर्ज है। इस तरह का पाखंड क्यों, सारा ज्ञान तब ही याद आता है।
वहीं पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने भी लिखा कि जो लोग पाकिस्तान की जीत पर पटाखे फोड़ रहे हैं वो भारतीय नहीं हो सकते। हमें अपनी टीम के साथ खड़े होना चाहिए।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें लोग पाकिस्तान की जीत का जश्न मना रहे हैं। वीडियो दिल्ली के सीलमपुर इलाके का बताया जा रहा है। इस वीडियो की पुष्टि अभी नहीं हुई है।
टिप्पणियाँ