मेरठ के बहुचर्चित सोतीगंज कबाड़ी बाजार के सरगना हाजी नईम गल्ला के पकड़े जाने के बाद अब दिल्ली और यूपी पुलिस ने एक और कार चोर कबाड़ी गैंग की तलाश शुरू कर दी है। इस्माइल और अनस कबाड़ी पुलिस के डर से भूमिगत हो गए हैं। दिल्ली-एनसीआर के कार चोर मेरठ आकर गाड़ियों को कबाड़ियों के हाथों बेचते रहे हैं। सबसे बड़े कार चोर कबाड़ी हाजी नईम गल्ला और उसके चार बेटों पर पुलिस ने गैंगस्टर लगा दिया है।
जेल पहुंचे इस गैंग की 6 करोड़ की संपत्ति पुलिस-प्रशासन ने कुर्क कर दी है। वर्ष 2001 में बाइक मिस्त्री का धंधा शुरू करने वाले गल्ला ने 2005 में चोरी की बाइक काटनी शुरू की और आज उसके पास मेरठ में चार कोठियां, कैंट एरिया में फार्म हाउस और छह बड़े गोदाम हैं। पुलिस ने आयकर विभाग को इस संदर्भ में सारे दस्तावेज दे दिए हैं।
गल्ला के बाद दिल्ली और यूपी पुलिस ने इस्माइल और अनस कबाड़ी की तलाश में जगह-जगह दबिश दी है। जानकारी के मुताबिक ये दोनों सोतीगंज कबाड़ी बाजार में गल्ला के बाद दूसरे बड़े वाहन चोर कबाड़ी हैं। इनके गोदाम दिल्ली और मुजफ्फरनगर में हैं । पुलिस ने इनके गोदामों को फिलहाल सील कर दिया है। उन पर गैंगस्टर एक्ट लगाने और इनाम घोषित किए जाने की तैयारी की जा रही है।
टिप्पणियाँ