उत्तर कन्नड़ से सांसद और भाजपा नेता अनंत कुमार हेगड़े ने सिएट टायर्स (CEAT Tyres) के एमडी और सीईओ अनंत वर्धन गोयनका को पत्र लिखकर उनसे नमाज के लिए सड़कों को अवरुद्ध करने से लोगों को होने वाली परेशानियों को लेकर एक विज्ञापन जारी करने का आग्रह किया है।
दरअसल हेगड़े ने यह पत्र सिएट टायर्स के ‘जागरूकता अभियान’ वाले विज्ञापन के जवाब में लिखा है। विज्ञापन में फिल्म अभिनेता आमिर खान स्कूली बच्चों को यह कहते दिख रहे हैं, “सड़क गाड़ी चलाने के लिए है, पटाखे जलाने के लिए नहीं। सोसायटी में बम फोड़े, ताकि सड़क पर किसी को असुविधा ना हो।” वह कहते हैं, “सड़कें वाहन चलाने के लिए होती हैं, पटाखे फोड़ने के लिए नहीं।” बता दें कि यह विज्ञापन हिन्दुओं के त्योहार—दशहरा और दिपावली से ठीक पहले जारी किया गया। इसी को आड़े हाथों लेते हुए हेगड़े ने CEAT Tyres के सीईओ को लिखे पत्र में कहा है, “सार्वजनिक मुद्दों के प्रति आपकी चिंता की सराहना की जानी चाहिए। इस संबंध में मैं आपसे सड़कों पर लोगों की एक और समस्या का समाधान करने का अनुरोध करता हूँ। आप हर शुक्रवार को नमाज के नाम पर और मुसलमानों द्वारा अन्य मौकों पर सड़कों को अवरुद्ध करने को लेकर भी विज्ञापन जारी करें।”
उन्होंने पत्र में बताया है कि कैसे एम्बुलेंस और दमकल जैसे आपातकालीन वाहनों को भी सड़कों के ब्लॉक होने के कारण ट्रैफिक में फँसना पड़ता। इससे कई बार लोगों की जान भी चली जाती है। जैसा कि आमिर खान वाले विज्ञापन से कंपनी ने ‘जागरूकता’ फैलाने का काम किया है, वैसे ही भाजपा सांसद ने कंपनी से मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर से होने वाले ध्वनि प्रदूषण को लेकर भी जागरूकता फैलाने का आग्रह किया है।
हेगड़े ने कहा, “चूँकि आप आम जनता के सामने आने वाली समस्याओं के प्रति बेहद जागरूक और संवेदनशील हैं और आप भी हिंदू समुदाय से हैं, तो मुझे यकीन है कि आप सदियों से हिंदुओं के साथ किए जा रहे भेदभाव को महसूस कर सकते हैं।” साथ ही पत्र में उन्होंने उल्लेख किया कि कुछ हिंदू विरोधी अभिनेताओं के लिए यह एक आदर्श बन गया है कि वे अपनी खुद की बुराइयों को नजरअंदाज करते हुए हिंदू धर्म के बारे में सब कुछ गलत बताते हैं।
टिप्पणियाँ