उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में जल्द ही डेंगू वैक्सीन का परीक्षण होने जा रहा है। केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान द्वारा तैयार की गई वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया ने परीक्षण की अनुमति दे दी है। यदि परीक्षण सफल रहा तो भारत के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि होगी। केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान ने डेंगू की वैक्सीन का चूहों पर परीक्षण का काम पूरा कर लिया है। जानकारी के मुताबिक ये वैक्सीन औषधीय पौधों पर आधारित है, जिसे प्यूरीफाइड एक्सयूस एक्सट्रैक्ट ऑफ कुक्कुलस हिरसुट्स तकनीक से तैयार किया गया है।
डॉक्टर ने कहा- हमें मिलेगी सफलता
इस वैक्सीन का दस हजार डेंगू रोगियों पर परीक्षण किया जाना है। इसके लिए देश भर में 20 मेडिकल कॉलेजों का चयन किया गया है। परीक्षण के लिए ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया से अनुमति मिल गयी है। अनुसंधान पर काम कर रहे है डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि परीक्षण के सफल होने के प्रति हम आश्वस्त हैं। यदि हम सफल होते हैं तो ये भारत ही नहीं, विश्व में डेंगू रोग की वैक्सीन या दवा देने का काम प्रमुखता से करेंगे।
टिप्पणियाँ