जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठन लगातार गैर कश्मीरी लोगों को निशाना बना रहे हैं। गैर-कश्मीरी मजदूरों की हत्या पर संज्ञान लेते हुए गृह मंत्रालय ने स्पेशल ऑपरेशन टीम को घाटी में उतारा है। दिल्ली से कश्मीर पहुंची इस स्पेशल टीम को घाटी में आम लोगों की हत्या में शामिल आतंकियों का खत्मा करने के लिए भेजा गया है। बता दें कि इस महीने अब तक आतंकियों ने 11 नागरिकों की गोली मारकर हत्या की है। घाटी में मौजूद प्रवासी मजदूर जम्मू-कश्मीर छोड़कर जाने को मजबूर हो गए हैं। गृह मंत्रालय ने इससे पहले भी कई अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने के लिए जम्मू-कश्मीर भेजा था।
गौरतलब है कि बीते रविवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने बिहार के दो मजदूरों की उनके किराए के मकान में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा हमले में एक अन्य मजदूर घायल हुआ है, जिसका इलाज जारी है। जम्मू कश्मीर में बीते दिनों में आतंकियों ने 4 मजदूरों की गोली मारकर हत्या की है। हालांकि घाटी में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला तेजी से जारी है। बीते कुछ दिनों में ही सुरक्षा बलों ने अलग—अलग मुठभेड़ में 13 आतंकियों को मार गिराया है। वहीं इस साल जनवरी से लेकर अब तक के आँकड़ों के मुताबिक 132 से ज्यादा आतंकियों को सुरक्षा बलों ने ढेर किया है। इसके अलावा 254 आतंकियो और सहयोगियों को गिरफ्तार भी किया गया है।
टिप्पणियाँ