ऐसा लगता है कि झारखंड सरकार हिंदुओं को दबाने के लिए हर कुकर्म करने को तैयार है। जिस सरकार को पांचों वक्त की नमाज की आवाज से कोई परेशानी नहीं हो रही है, उसे हिंदुओं के त्योहार में लाउडस्पीकर बजाना बिल्कुल ठीक नहीं लगता। इस कारण पलामू में पिछले दिनों दुर्गा जी की मूर्ति के विसर्जन के दौरान लाउडस्पीकर बजाने पर 101 हिंदुओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।
अब हिंदू इसके विरोध में तीन दिन से लगातार बाजार बंद करा रहे हैं और कह रहे हैं कि जब तक एफआईआर रद्द नहीं होगी तब तक बाजार बंद रखा जाएगा। उल्लेखनीय है कि 15 अक्तूबर को पलामू जिले के हैदरनगर में दुर्गा जी की मूर्ति का विसर्जन करने जा रहे लोगों ने लाउडस्पीकर बजाया था। इसी बात पर 101 लोगों पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
इसके विरोध में आज भी हैदरनगर बाजार बंद है। प्रशासन लोगों को बाजार खोलने के लिए कह रहा है, लेकिन लोग मान हीं रहे हैं। भाजपा ने भी इस कार्रवाई का विरोध किया है। वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि पलामू मे हिंदुओं के साथ अन्याय हो रहा है।
टिप्पणियाँ