बरेली में स्मैक तस्करों के खिलाफ योगी सरकार का डंडा रोज बज रहा है। कई हफ़्तों से बरेली पुलिस को चकमा दे रहे स्मैक तस्कर हाफिज को बहेड़ी से पकड़ा गया है। पुलिस ने हाफिज के पास से डेढ़ किलो स्मैक और नकदी भी बरामद की है। बरेली फतेहगंज में स्मैक के जरिये नशा जिहाद चलाने वाले तस्करों के खिलाफ पहली बार हुई पुलिस की सख्ती के बाद से नशे का धंधा करने वाले रोज गिरफ्त में आ रहे हैं। अब तक 40 अभियुक्त जेल भेज दिए हैं। इनके खिलाफ सफेमा, गैंगस्टर एक्ट लगाए गए हैं तो वहीं अवैध सम्पत्तियों को या तो जब्त किया गया है या फिर गिरा दिया गया।
मीरगंज के हाफिज उस्मान और यूसुफ को कल बहेड़ी पुलिस ने पकड़ लिया। हाफीज की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। हाफीज बहेड़ी में ऐसे स्थान पर कोठी बनाकर रहता था कि भागने पर वो दो मिनट में यूपी से उत्तराखंड सीमा पर दाखिल हो जाता था। बहेड़ी में इसके तीन और मकान भी हैं, जिन पर पुलिस की नज़र थी। पुलिस के मुताबिक हाफीज बरेली से भूमिगत होने के बाद बहेड़ी के इन मकानों से स्मैक का धंधा करता था। पुलिस ने ये भी बताया कि इसके गैंग में युवा तो हैं साथ ही मुस्लिम महिलाएं भी शामिल हैं।
बहेड़ी पुलिस प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि हाफिज उस्मान और यूसुफ के पास से एक करोड़ की स्मैक के साथ—साथ सात लाख चालीस हजार नकद रु भी बरामद किए गए हैं।इनके गैंग के अन्य सदस्य मुश्ताक और आरिफ को भी पकड़ लिया गया है। इनके सभी मकानों को सील किया गया है। उच्च अधिकारियों द्वारा इनके खिलाफ गैंगस्टर और अन्य धाराओं में मामले दर्ज करने के लिए जिला अधिकारी से निवेदन किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ