रानीखेत के चौबिटिया जंगलों में भारत और यूनाइटेड किंगडम का साझा युद्धाभ्यास चल रहा है। युद्ध तकनीकी आदान—प्रदान, ऑपरेशनल अनुभवों का अदान—प्रदान करने के उद्देश्य से चलने वाला ये साझा युद्धाभ्यास 20 अक्टूबर तक चलेगा।
अजय वॉरियर नाम से चल रहे भारत और इंग्लैंड के साझा युद्धाभ्यास की वजह से चौबिटिया के जंगलों में रोजाना कुछ न कुछ सेना की ट्रेनिंग गतिविधियां हो रही हैं। दोनों देशों के करीब चार सौ सैनिक 7 अक्टूबर से साझा युद्धाभ्यास कर रहे हैं, जिसकी जानकारी गोपनीय रखी गयी थी।
अब सेना द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी गयी है कि दो हफ़्तों से दोनों देशों का साझा युद्धाभ्यास चल रहा है और 18 से 20 अक्टूबर को सत्यापन अभ्यास होगा उसके बाद समापन होगा। मध्य कमान द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि विद्रोह, उग्रवाद से निपटने के लिए दोनों देश अपने अनुभव साझा कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ